एमपी के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 250 सीटें बढ़ीं

Last Updated 30 Jan 2017 08:30:36 PM IST

मध्यप्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस की 250 सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव को सोमवार को मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी.


(फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में रीवा के श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में 50, जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय में 100 और इंदौर के महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस की 100 सीटें बढ़ाने को मंजूरी दी.



आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्रिपरिषद ने नई दिल्ली स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को मुरैना जिले में कुल 334.584 हेक्टेयर राजस्व भूमि एक लाख रुपये भू-भाटक पर आवंटित करने का निर्णय लिया.

मंत्रिपरिषद ने राज्य निर्वाचन आयोग के जिलास्तरीय कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) के लिए सभी 51 जिलों में सहायक अधीक्षक के 28 और डाटा एंट्री ऑपरेटर (संविदा) के 51 पद, इस तरह कुल 79 पद को मंजूरी दी. ये सभी पद अस्थायी होंगे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment