अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा 17 से 19 जनवरी को होगी

Last Updated 27 Dec 2016 11:50:40 AM IST

राजस्थान में अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से नए वर्ष में नई भर्तियों के लिए 17 से 19 जनवरी को परीक्षाए आयोजित की जाएगी.




(फाइल फोटो)

बोर्ड के अध्यक्ष आर के जैन ने बताया कि रेलवे में विभिन्न पदो पर होने वाली भर्ती परीक्षाओं में 16 हजार 321 अभ्यार्थी भाग लेंगे. राजस्थान के अजमेर सहित जयपुर ,जोधपुर एवं उदयपुर शहरों में परीक्षा केन्द्र रहेंगे.

उन्होंने बताया कि सहायक स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, लेखाधिकारी, वरिष्ठ लिपिक, सह टंकण, कमार्शियल अप्रेंटिस, ट्रैफिक अप्रेंटिस के लिए कुल 1088 पदों पर परीक्षाए आयोजित की जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस बार ड्रेस कोड अनिवार्य हीं होगा तथा परीक्षाए ऑनलाइन होगी. उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में अभ्यार्थी को शरीर पर धारण किए गए आभूषण भी उतारने की जरूरत नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि देशभर के 21 रेलवे भर्ती बोर्ड 18257 पदों के लिए इन्हीं तिथियों को परीक्षाए आयोजित करेंगे और इनमें दो लाख 73 हजार से अधिक अभ्यार्थी भाग लेंगे.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment