खत्म होने वाला है Rajasthan Board 10th Result का इंतजार, यहां देखें

Last Updated 19 Jun 2016 02:21:44 PM IST

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं का परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित किया जाएगा.


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (फाइल फोटो)

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी बोर्ड सभागार में परिणाम जारी करेंगे.

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट rajeduboard.nic.in और rajresults.nic.in पर लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

इस साल 10 लाख 81 हजार छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि बोर्ड ने हाल ही में बार कोडिंग प्रणाली शुरू की है जिसके चलते रिजल्ट घोषित करने में देरी हो रही है.

बता दें कि पिछले सप्ताह बोर्ड के अध्यक्ष बीएल चौधरी ने कहा था कि अगले सप्ताह तक 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

इस वर्ष शिक्षा बोर्ड 15 जून तक जारी करने की मशक्कत में जुटा हुआ था. बार-कोडिंग की तकनीकी समस्या और कुछ विद्यालयों द्वारा सत्रांक समय पर नही भेजने की वजह से परिणाम में विलम्ब होता चला गया. बोर्ड अधिकारियों के अनुसार परिणाम तैयार हो चुका है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment