BSEB Bihar Board 12th Result 2016: 12वीं आर्ट्स के नतीजे घोषित, यहां देखें

Last Updated 27 May 2016 12:40:26 PM IST

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 12वीं (इंटरमीडिएट आर्ट्स) क्लास का रिजल्ट जारी हो चुका है.


फाइल फोटो

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने नतीजे जारी किए.

वैशाली की रूबी राय ने 444 अंकों के साथ राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया. रूबी वीआर कॉलेज वैशाली की छात्रा हैं. खगड़िया की कीर्ति भारती 408 अंक के साथ दूसरे और सुपौल की खुशबु कुमारी 401 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं. जिला स्तर पर सबसे खराब रिजल्ट रोहतास जिले का (27.66) का रहा.

परिणाम 56.40 फीसदी रहा, जबकि पिछली बार 86.67 फीसदी था जिससे 30.27 फीसदी कम है. टॉपर में लडकियों का दबदबा रहा.

पास होने वाले छात्रों में अररिया जिला टॉप पर रहा. अररिया से 80.06 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं. राज्य भर में दूसरे स्थान पर कटिहार जिला रहा, जहां से 77.95 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे. तीसरे स्थान पर रहे भागलपुर से 71.80 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए. पश्चिमी चंपारण से 71.62 और मुजफ्फरपुर से 70.98 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.

बिहार बोर्ड ने व्यवसायिक कोर्स परीक्षा का भी रिजल्ट घोषित किया है. इसका पास प्रतिशत 62.02% रहा है. जबकि इंटर आर्ट्स के नतीजों में इस बार कुल पास प्रतिशत में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई है.

नतीजे बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर 2 बजे तक जारी कर दिये गए हैं..

इंटर आर्ट्स के नतीजे घोषित किए जाने के साथ ही मैट्रिक का रिजल्ट भी 29 या 30 मई को घोषित कर दिए जाने की पूरी संभावना है.

छात्र अपना रिजल्ट biharboard.ac.in या bihar.indiaresults.com पर लॉग इन करके देख सकते हैं.

इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके भी देख सकते हैं.

इस साल परीक्षा में 526295 छात्र बैठे थे. इन सभी की किस्मत का फैसला आज शनिवार  को हो जाएगा. बोर्ड ने इस साल 1109 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा 24 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक चली थी.

कॉमर्स और सांइस का रिजल्ट पहले ही आ चुका है।

बोर्ड कॉमर्स और सांइस का रिजल्ट पहले ही घोषणा कर चुका है.

www.samaylive.com की टीम की ओर से छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment