अलग तरह से सक्षम लोगों के लिए जॉब पोर्टल शुरू

Last Updated 27 Jan 2016 09:18:32 PM IST

अलग तरह से सक्षम लोगों को समर्पित एक विशेष जॉब पोर्टल को शुरू किया गया.


अलग तरह से सक्षम लोगों के लिए जॉब पोर्टल शुरू (फाइल फोटो)

इस राष्ट्रीय जॉब पोर्टल के जरिए अलग तरह से सक्षम लोग विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे जैसे कि स्वरोजगार ऋण, शिक्षा ऋण, कौशल प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति और नौकरियों के बारे में एकल खिड़की पर जानकारी इत्यादि.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा, ‘‘सरकार ने अलग तरह से सक्षम लोगों के कौशल प्रशिक्षण को उच्च प्राथमिकता दी है और अगले तीन सालों में पांच लाख लोगों को कुशल बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है. कौशल प्रशिक्षण सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त ‘प्रशिक्षण सहयोगियों’ के 200 क्लस्टरों के एक नेटवर्क के माध्यम से दिया जाएगा. इसके लिए एक समयबद्ध क्रियान्वयन योजना बनाई गई है. सरकार निजी क्षेत्र से भी आग्रह करेगी कि प्रशिक्षण के बाद उन्हें नौकरी दी जाए.’’

मंत्रालय के तहत आने वाले विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग ने इस राष्ट्रीय स्तर के जॉब पोर्टल को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय विकलांग वित्त एंव विकास निगम की स्थापना की थी.

इस पोर्टल का पता डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डिसएबिलटी जॉब्स डॉट जीओवी डॉट इन है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment