दिल्ली में शनिवार को 'कवि सम्मेलन'

Last Updated 02 Dec 2015 10:59:44 AM IST

दिल्ली में शनिवार को 'श्री राम कवि सम्मेलन' के 45वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा.


दिल्ली में शनिवार को कवि सम्मेलन

जिसमें देश के नामचीन कवि हिंदी में अपनी कविताएं पेश करेंगे. समारोह का आयोजन मॉर्डन स्कूल के शंकर लाल ऑडिटोरियम में किया जाएगा.

'श्री राम सेंटर फॉर परफॅार्मिग आर्ट्स' द्वारा 1965 में शुरू किए गए इस सम्मेलन में इस बार अशोक चक्रधर, गोपाल दास नीरज, उदय प्रताप सिंह और लक्ष्मी शंकर बाजपेयी जैसे प्रख्यात पुरस्कार विजेता कवि हिस्सा लेंगे.

सम्मेलन के प्रस्तोता अशोक चक्रधर ने कहा, "'श्री राम कवि सम्मेलन' का भारत में कविता पाठ की प्राचीन परंपरा को जीवित रखने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

इस सम्मेलन का मुख्य जोर गंभीर हिंदी कविताओं पर होता है और इसलिए यह लोकप्रिय और परिष्कृत कविता के बीच एक सेतु माना जाता है."

इस मंच पर इससे पहले हरिवंश राय बच्चन, शिव मंगल सुमन, गोपाल प्रसाद व्यास और विष्णु प्रभाकर जैसे हिंदी के प्रख्यात कवि हिस्सा ले चुके हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment