नवीं कक्षा के छात्रों के लिए दिल्ली सरकार ने लर्निंग एनरिचमेंट प्रोग्राम विकसित किया

Last Updated 25 Nov 2015 02:33:54 PM IST

दिल्ली सरकार ने नवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के तीन मुख्य विषयों - हिंदी, गणित और अंग्रेजी के लिए ‘लर्निंग एनरिचमेंट प्रोग्राम’ विकसित किया है.


फाइल फोटो

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने नवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के तीन मुख्य विषयों - हिंदी, गणित और अंग्रेजी में सीखने के स्तर में सुधार के लिए तात्कालिक और अंतरिम कदम के तहत ‘लर्निंग एनरिचमेंट प्रोग्राम’ विकसित किया है.
    
सरकार ने एक वक्तव्य में कहा कि प्रोग्राम को प्रथम नामक एनजीओ के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है और यह जनवरी के अंत तक चलेगा.

सरकार ने कहा, ‘नवीं कक्षा के सभी छात्रों को एक स्पीड तक लाने के प्रयास के तहत इन तीन विषयों के लिए पूरक सीखने की सामग्री विकसित की गई है. प्रत्येक स्कूल ने अक्तूबर में नवीं कक्षा के छात्रों का बेसलाइन मूल्यांकन किया. इसके लिए शिक्षा निदेशालय के परामर्श से प्रथम द्वारा विकसित साधन का इस्तेमाल किया गया.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment