यूपी बीएड बेरोजगारों के लिए खास खबर

Last Updated 03 Oct 2015 11:31:22 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जूनियर टीईटी पास बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अभी तक नौकरी का कोई विकल्प नहीं दिया गया है.


यूपी बीएड बेरोजगारों के लिए खास खबर

जबकि तीन वर्ष पूर्व प्रदेश भर में 2.50 लाख बीएड बेरोजगार जूनियर स्तर के लिए टीईटी पास करके बैठे हैं.

इसमें 29 हजार टीईटी पास विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की ही भर्ती हो सकी है. अभ्यर्थियों ने सरकार से उनके बारे में नीति स्पष्ट करने की मांग भी है. सरकार के असमंजस से टीईटी पास अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय बना है.

अभी तक प्राथमिक विद्यालयों से शिक्षकों को प्रमोशन देकर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती दी जाती रही है. प्राथमिक विद्यालयों में सरकार की ओर से बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बीएड बेरोजगारों की नियुक्ति करने का नियम है. बदली व्यवस्था के तहत अब सरकार से एनसीटीई की सिफारिश पर टीईटी अनिवार्य कर दिया गया है.

टीईटी अनिवार्य किए जाने के बाद सरकार ने प्राथमिक और जूनियर टीईटी परीक्षा का विकल्प दिया था. इसमें प्राथमिक विद्यालयों में चयन के लिए तो सरकार की ओर से प्राथमिक टीईटी पास बेरोजगारों को भर्ती का विकल्प देने की बात की जा रही हैए जबकि जूनियर टीईटी के लिए कोई सूचना जारी नहीं हुई है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment