UP उर्दू अकादमी शुरू करेगी नि:शुल्क कोचिंग

Last Updated 28 Aug 2015 12:22:58 PM IST

उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ऐसे लोगों को उर्दू की नि:शुल्क कोचिंग देगा, जिनकी मातृभाषा उर्दू है, पर वह उर्दू पढ़ना-लिखना नहीं जानते.


उर्दू अकादमी शुरू करेगी नि:शुल्क कोचिंग (file photo)

अकादमी के सचिव रिजवान अहमद ने बताया कि उर्दू अकादमी गोमती नगर में विभूति खंड स्थित अपने कार्यालय में 14 सितंबर से कोचिंग स्कूल शुरू करेगा. कोचिंग का शैक्षिक सत्र 6 महीने का होगा और प्रतिदिन छुट्टी के दिनों को छोड़कर शाम को 4 से 5 बजे तक एक घंटा उर्दू पढ़ाई जाएगी.

विज्ञप्ति के अनुसार, सत्र समाप्त होने पर वार्षिक परीक्षा होगी. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र मिलेगा. प्रवेश के लिए निर्धारित फार्म 5 सितंबर तक पूर्वाह्न् 11 से 4 बजे तक उर्दू अकादमी कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं.

अहमद ने बताया कि कोचिंग में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी की उम्र 16 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. ऊपरी उम्रसीमा कोई नहीं है. कोचिंग में किताबें भी उर्दू अकादमी से नि:शुल्क दी जाएंगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment