CBSE ने कहा, AIPMT में ड्रेस कोड की बाध्यता नहीं

Last Updated 23 Jul 2015 12:34:30 PM IST

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) में ड्रेस कोड को लेकर बोर्ड बैकफुट पर आ गया है.


(फाइल फोटो)

बोर्ड ने बुधवार को परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वह अपने हिसाब से वस्त्र पहनकर परीक्षा में बैठ सकते हैं, जबकि पहले ड्रेस कोड में आने की बात कही गई थी.

बोर्ड ने कहा कि वस्त्रों को पहनने को लेकर नियम जारी किये थे. बोर्ड ने परीक्षार्थियों को सलाह दी कि परीक्षा में वे किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ आदि लेकर नहीं आएंगे.

परीक्षार्थियों को केवल अपने साथ एडमिट कार्ड जिस पर उनकी फोटो लगी हो लाना होगा. इसके अलावा पोस्टकार्ड साइज फोटो लगे परफॉर्मा और एक पासपोर्ट साइज फोटो एटेंडेंस शीट के लिए लानी होगी.

परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम 9.30 बजे है, लेकिन परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वह आधे घंटे पहले ही परीक्षा केन्द्र में पहुंच जाएं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment