कॉलेजों में कटऑफ को लेकर कम्पीटिशन

Last Updated 27 Jun 2015 12:37:40 PM IST

दिल्ली विविद्यालय के सेशन 2015-16 के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में जारी की गई कटऑफ में कॉलेजों ने जमकर एक दूसरे से कम्पीटिशन किया.


कॉलेजों में कटऑफ को लेकर कम्पीटिशन (file photo)

डीयू के पांच कॉलेजों ने ईकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ बिल्कुल बराबर 98 फीसद घोषित की है.

इन कॉलेजों में हिन्दू कॉलेज, हंसराज कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, आईपी कॉलेज और लेडी श्रीराम कॉलेज शामिल हैं. डीयू के ज्वाइंट डीन प्रो. मलय नीरव ने कहा कि कॉलेजों को कहा गया था कि ऐसे हाई कटऑफ जारी न करें, जिससे दिक्कत हो.

उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को हिन्दू कॉलेज में दाखिला मिल जाता है तो वह किरोड़ीमल में नहीं जाएगा.

इसी प्रकार हिन्दू कॉलेज, रामजस कॉलेज, श्री वेंकेटेश्वरा कॉलेज और आईपी कॉलेज ने मैथमेटिक्स ऑनर्स में बराबर 97 फीसद कटऑफ जारी किया है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment