दिल्ली की पहली कटऑफ में दो कॉलेजों में सौ फीसद अंक जरूरी

Last Updated 25 Jun 2015 05:01:32 AM IST

डीयू के सेशन 2015-16 के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए जारी की गई कॉलेजों की पहली कट ऑफ सूची में डीयू के दो कॉलेजों में 100 फीसद कटऑफ घोषित की गई है.


DU की पहली कट ऑफ लिस्ट सौ फीसद

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेशन 2015-16 के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए बुधवार देर रात जारी की गई कॉलेजों की पहली कट ऑफ सूची में डीयू के कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (सीवीएस) व आईपी कॉलेज के बीएससी कम्प्यूटर साइंस में इस बार सीधे 100 फीसद कटऑफ घोषित की है.

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज ने जहां जनरल कैटेगरी के लिए कम्प्यूटर साइंस की कटऑफ 95-100 फीसद घोषित की है, वहीं आईपी कॉलेज ने कटऑफ 97-100 फीसद घोषित करने के साथ-साथ पर्सन विद डिसेब्लिटी कैटेगरी के लिए भी कट ऑफ 96-100 फीसद घोषित की है. मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स में 99.5 फीसद कटऑफ घोषित की है.

इसी तरह रामलाल आनंद कॉलेज, शहीद राजगुरु कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज व पीजीडीएवी कॉलेज ने भी बीएससी कम्प्यूटर साइंस में 99 फीसद कट ऑफ घोषित की है, जबकि मैत्री कॉलेज ने बीकॉम में 94 से 99 फीसद कटऑफ घोषित की है.

कॉलेजों ने ईको ऑनर्स व बीकॉम ऑनर्स में 98 फीसद तक कटऑफ घोषित की है, जबकि अंग्रेजी ऑनर्स कोर्स में तो 98.5 फीसद तक कट ऑफ घोषित की गई है. साइंस कोर्सेज में भी फिजिक्स ऑनर्स में 98 फीसद तक कट ऑफ घोषित की गई है.

इसी तरह संस्कृत ऑनर्स सरीखे कोर्स में गार्गी कॉलेज व कालिंदी कॉलेज ने 45 फीसद कटऑफ जारी की है. कॉलेज में पहली कट ऑफ के तहत बृहस्पतिवार से 27 जून तक दाखिले होंगे. डीयू से संबंद्ध कॉलेजों ने एक बार फिर बीएससी कम्प्यूटर साइंस में 100 फीसद कट ऑफ का झटका दिया है.

लिहाजा इस कोर्स में इस बार नॉन साइंस स्टूडेंट्स के लिए दाखिला आसान नहीं होगा. डीयू की पहली कट ऑफ देखें तो एआरएसडी जैसे आऊट ऑफ कैम्पस कॉलेज ने ईको ऑनर्स में 97.5 फीसद, बीकॉम ऑनर्स में 98 फीसद व बीकॉम में 97 फीसद कटऑफ घोषित की है.

इसी तरह हंसराज कॉलेज ने ईको ऑनर्स में 98 फीसद, अंग्रेजी ऑनर्स में 97.75 फीसद, बीकॉम ऑनर्स में 97.25 फीसद कट ऑफ जारी की है. हिन्दू कॉलेज में ईको ऑनर्स में 98 फीसद व अंग्रेजी व इतिहास ऑनर्स में 97.75 फीसद कटऑफ घोषित किया है.

आईपी कॉलेज ने ईको ऑनर्स में 98 फीसद कट ऑफ तय किया है. किरोड़ीमल कॉलेज ने ईको ऑनर्स में 98 फीसद व बीकॉम ऑनर्स में 97.25 फीसद कट ऑफ तय किया है. लेडी श्रीराम कॉलेज ने अंग्रेजी ऑनर्स में 98.25, जर्नलिज्म ऑनर्स में 98.5,साइकोलॉजी ऑनर्स में 98 व बीकॉम ऑनर्स में भी 98 फीसद कटऑफ तय किया है.

रामजस कॉलेज ने बीए ईको ऑनर्स में 97.5 फीसद व बीकॉम ऑनर्स में 97.75 फीसद कटऑफ घोषित की है. एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने ईको ऑनर्स में 97.5 फीसद व बीकॉम ऑनर्स में 96.75 फीसद कटऑफ जारी की है. श्री वेंकेटेरा कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स में 97.5 फीसद कटऑफ घोषित किया है.

साइंस कोर्सेज की कटऑफ की बात करें तो दौलतराम कॉलेज ने कैमिस्ट्री ऑनर्स में 96.66 फीसद कटऑफ जारी किया है. हंसराज कॉलेज ने बीएससी क्म्यूटर साइंस में 97.75-98.75 फीसद कटऑफ तय किया है. जकि हिन्दू कॉलेज ने कैमिस्ट्री ऑनर्स में 97.33 फीसद, मैथमेटिक्स ऑनर्स कोर्स में 97.5 व फिजिक्स ऑनर्स में 98 फीसद कटऑफ घोषित की गई है.

राकेश नाथ
एसएनबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment