CBSE 12th Result 2015: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, यहां देखें

Last Updated 25 May 2015 06:22:48 AM IST

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं.


CBSE 12th के नतीजे घोषित

परीक्षा के नतीजे ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट CBSE 12th Class Result 2015 बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर लॉग ऑन करके देख सकते हैं. इसके अलावा results.gov.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

12वीं में इस बार देशभर में 10 लाख 40 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

स्टूडेंट रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

cbse.nic.in

cbseresults.nic.in 

results.gov.in

आईवीआरएस पर भी मिलेगा रिजल्ट : दिल्ली के परीक्षार्थी फोन नंबर 24300699 व दिल्ली से बाहर के परीक्षार्थी 011-24300699 पर कॉल कर नतीजे जान सकते हैं. इसी तरह एमटीएनएल फोन पर नतीजे के लिए दिल्ली के परीक्षार्थी 28127030 पर व दिल्ली से बाहर के परीक्षार्थी 011-28127030 पर कॉल कर रिजल्ट जान सकते हैं.

एसएमएस से जाने नतीजे : बीएसएसएल उपभोक्ता सीबीएसई 12 के रोल नंबर के साथ 57766 पर एसएमएस करें, आईडिया परीक्षार्थी सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 58888111, एयरसेल पर सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 5888811, एनआईसी पर सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 7738299899, वोडाफोन पर सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 58888111 और रिलायंस पर भी सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 58888111 पर एसएमएस करना होगा.

इस एक एसएमएस का एक रुपये खर्च आएगा. दिल्ली जोन के स्कूलों को उनके संबंधित जोन कार्यालय उप निदेशक शिक्षा के पास से रिजल्ट मिल जाएगा. प्राईवेट परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र से रिजल्ट मिलेगा.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment