फरवरी में नियुक्तियां 12 प्रतिशत बढ़ीं, आईटी-दूरसंचार में मांग सबसे ज्यादा

Last Updated 05 Mar 2015 08:29:42 PM IST

ऑनलाइन नियुक्तियों में फरवरी में 12 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. इस दौरान पेशेवरों के लिए मांग बढ़ने से यह नियुक्तियां बढ़ी हैं.


आईटी-दूरसंचार में बढ़ी रोजगार की मांग (फाइल फोटो)

जॉब पोर्टल टाइम्सजॉब्स डॉट कॉम के नौकरी सूचकांक रिक्रूटएक्स के मुताबिक, आईटी-दूरसंचार क्षेत्र में पेशेवरों की मांग सबसे अधिक रही और इनकी नियुक्तियों में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
  
सूचकांक के मुताबिक, आईटी-दूरसंचार क्षेत्र जनवरी, 2015 में भी सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र रहा.

जनवरी-फरवरी, 2015 के बीच इस क्षेत्र की मांग में औसतन सात प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई.
  
क्षेत्रवार ब्यौरे के मुताबिक, परामर्श सेवाओं और वाहन क्षेत्र में फरवरी, 2015 में मांग में क्रमश: 19 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि निर्माण क्षेत्र में मांग में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment