हिमाचल में सरकारी नौकरी के मौके, आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च

Last Updated 24 Feb 2015 09:31:31 PM IST

हिमाचल प्रदेश अधिनस्‍थ सेवा चयन बोर्ड (एचपीएसएसएसबी) ने विभिन्न पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है.


हिमाचल में सरकारी नौकरी के मौके (फाइल फोटो)

विज्ञापित रिक्तियों में क्लर्क के 35 पद, टीजीटी (कला) के तीन पद, टीजीटी (नॉन मेडिकल) का एक पद, टीजीटी (मेडिकल) के 20 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 32 पद, रक्षा क्षेत्र के चार पद, हवलदार के 11 पद, लाइनमैन के 34 पद, इलेक्ट्रिशियन के 16 पद, स्टेनो टाइपिस्ट के तीन पद, सुपरवाइजर के 69 पद, वेविंग मास्टर के दो पद, संरक्षक सहायक का एक पद, सुपरीटेंडेंट के पांच पद, महिला ग्राम विकास समन्वयक के 10 पद, जूनियर स्केल स्टेनोपग्राफर का एक पद, मत्‍स्य अधिकारी के तीन पद, प्रेस डफ्री के दो पद, पुरुष बहुउद्देश्य स्वास्‍थ्य कार्यकर्ता के 89 पद, जूनियर कैमरामैन के दो पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 30 पद, जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के 53 पद, मैन्युअल सहायक के तीन पद, सहायक (अकाउंट्स) के दो पद, जूनियर ऑ‌डिटर के छह पद, जेई (इलेक्ट्रिकल) के 64 पद और जूनियर ड्राफ्ट्समैन के चार पद शामिल हैं.

आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 360 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 120 रुपये निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा.

आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. आयु की गणना 1 जून, 2014 से की जाएगी.

पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता भिन्न-भिन्न है. उम्मीदवार ने संबंधित प्रमाणपत्र या डिप्लोमा या डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्‍थान से ही प्राप्त किया हो. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार निर्धारित वेतनमान दिया जाएगा.

इन पदों पर नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन केवल ऑफलाइन भरे जाएंगे.

आवेदन करने के ‌लिए आवेदक पोस्ट ऑफिस से आवेदन शुल्क जमा कराकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर तथा मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न कर \'सचिव, हिमाचल प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन बोर्ड (एचपीएसएसबी), हमीरपुर, (हिमाचल प्रदेश), पिन - 177001\' के पते पर भेजें.

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2015 है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment