2015 में भारतीय कर्मचारियों के वेतन में हो सकती है 11.3 प्रतिशत की वृद्धि

Last Updated 28 Jan 2015 06:30:10 PM IST

भारत में कर्मचारियों के वेतन में इस साल औसतन 11.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हो सकती है.


2015 में बढ़ेगा भारतीय कर्मचारियों का वेतन! (फाइल फोटो)

उम्मीद है कि एफएमसीजी और रसायन उद्योग बाजार का प्रतिनिधित्व करेगा.

यह बात वैश्विक प्रबंधन परामर्श कंपनी हे ग्रुप की रिपोर्ट में कही गई.
   
हे गुप इंडिया के भारतीय कारोबार के प्रबंधक आमेर हलीम ने कहा ‘‘हमने जो अध्ययन किया है उसके आधार पर 2015 में वेतन वृद्धि दहाई अंक में रहेगी. फिलहाल बाजार 10-11 प्रतिशत की वेतन वृद्धि की उम्मीद कर सकता है’’.
   
हे ग्रुप के मुताबिक परिचालन और लिपिक स्तर के पेशेवरों की वेतन वृद्धि 11.9 प्रतिशत जबकि मझोले स्तर के प्रबंधन स्तर पर कर्मचारियां का वेतन 11.1 प्रतिशत बढ़ सकता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment