दिल्ली विश्वविद्यालय: सेशन 2015-16 से ऑनलाइन हो सकती हैं परीक्षाएं

Last Updated 24 Nov 2014 02:15:33 PM IST

यदि सब कुछ ठीक रहा तो सेशन 2015-16 से डीयू में ऑनलाइन परीक्षाएं हो सकेंगी.


डीयू में हो सकेंगी ऑनलाइन परीक्षाएं (फाइल फोटो)

डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में ऑनलाइन एक्जाम करवाने की योजना पर काम किया जा रहा है जिसके तहत 100 मार्क्‍स के कुल परीक्षा में से 25 फीसद अंक ऑनलाइन एक्जाम से तय होंगे.

एसओएल अपने यहां सतत और समग्र मूल्यांकन (सीसीई) फॉर्मूले को लागू करेगा.

कैम्पस ओपन लर्निंग के निदेशक व एसओएल के गवर्निग बॉडी के चेयरमैन प्रो. चन्द्रशेखर दुबे ने बताया कि डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल के तहत सीसीई सिस्टम लागू करना अनिवार्य कर दिया गया है.

लिहाजा काउंसिल के निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन एक्जाम लेने की योजना पर काम किया जा रहा है.

प्रो. दुबे ने बताया कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में सर्वाधिक विद्यार्थियों का दाखिला होता है. चल रहे सेशन 2014-15 की बात करें तो यहां करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है.

इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षाएं करवाना काफी मुश्किल काम होता है. यदि ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाए तो यह इतना मुश्किल नहीं होगा.

विद्यार्थी अपने घर या कहीं से भी अपने लैपटॉप, डेस्क टॉप से तय समय में परीक्षा दे सकेंगे.

प्रो. दुबे ने बताया कि मेटल और प्रॉक्टर यू सॉफ्टवेयर की मदद से यह संभव हो सकेगा. ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी का ऑनलाइन कैमरे में भी तस्वीर आ जाएगी. जिससे उसकी जगह कोई दूसरा परीक्षा में नहीं बैठ सकता है.

प्रो. दुबे ने बताया कि इस काम को एसओएल की सीसीई कमेटी देख रही है. साथ ही सिलेबस को लेकर भी कमेटी बनाई गई है, जिससे एसओएल का सिलेबस रेगुलर के सामान किया जा सके.

प्रो. दुबे ने बताया कि मौजूदा समय में ऑनलाइन परीक्षा भारत में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज में होती है.

प्रो दुबे ने बताया कि एसओएल में जो सीसीई लागू किया जा रहा है, उसके तहत यहां इंटरनल एसेसमेंट भी हो सकेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment