Good News: 3000 लोगों को रोजगार देगी अमेरीकी कंपनी आईबीएम

Last Updated 30 Oct 2014 02:28:40 PM IST

नौकरी ढूंढने वालों को लिए अच्छी खबर है. अमेरिकी कंपनी आईबीएम ने कहा है कि वह भारत में निवेश करती रहेगी और लोगों को रोजगार देती रहेगी.


Good News: आईबीएम देगा 3000 नौकरियां (फाइल फोटो)

एक आर्थिक पत्र के मुताबिक कंपनी सीनियर लेवल पर लोगों को हटा रही है, लेकिन अन्य स्तरों पर नियुक्तियां करेगी. बढ़ते हुए खर्च और सैलेरी के कारण कंपनी ने सीनियर पदों पर से लोगों को हटाना शुरू कर दिया है.

आईबीएम ने दस साल पहले भारत में कदम रखा था और तब से कंपनी ने भारत में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार दिया है.

वर्ष 2011 में कंपनी के 1.65 लाख कर्मचारी थे, लेकिन अब कंपनी खर्च बढ़ने के चलते इनमें कटौती कर रही है. उधर कंपनी कम सैलेरी वाले लोगों की बहाली कर रही है.

कंपनी का भारत स्थित मुख्यालय बेंगलुरू में है और वहां मैनेजिंग डायरेक्टर का भी पद है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि लागत कम करने के लिए कंपनी उसे खत्म करना चाहती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment