नौकरी ढ़ूंढने वालों के लिए खुशखबरी! अगले छह माह में बढ़ेगी भर्तियों की रफ्तार

Last Updated 28 Oct 2014 06:00:20 PM IST

एक रिपोर्ट के अनुसार नौकरी चाहने वालों के लिए अगले छह महीने काफी सकारात्मक रहने वाले हैं क्योंकि 88 फीसद नियोक्ता आर्थिक हालात में सुधार के मद्देनजर अपने स्टाफ में वृद्धि की इच्छा रखते हैं.


अगले छह माह में बढ़ेगी भर्तियों की रफ्तार (फाइल फोटो)

टीमलीज इंप्लायमेंट आउटलुक सर्वे (अक्टूबर 2014- मार्च 2015) में यह निष्कर्ष निकाला गया है.

इसके अनुसार नियंत्रण व्यापक आर्थिक धारणाओं और घरेलू मांग से कारोबार और रोजगार धारणा सकारात्मक हुई है.

इसके अनुसार लगभग 91 फीसद प्रतिभागियों ने कहा कि अगले छह महीने के लिए कारोबारी परिदृश्य में सुधार हुआ है जबकि 88 फीसद का मानना है कि रोजगार परिदृश्य में सुधार हुआ है.

रिपोर्ट के अनुसार रोजगार वृद्धि 12.8 फीसद रहने का अनुमान है.

इसके साथ ही रोजगार परिदृश्य को लेकर उम्मीदें केवल महानगरों तक सीमित नहीं है बल्कि गैर महानगर भी इसमें शामिल हैं जिनमें विशाखापत्तनम, हुबली, तिरुवनंतपुरम, बेलगाम, औरंगाबाद, कोटा, अजमेर और मेरठ शामिल हैं.

इन राज्यों के नियोक्ता अगले छह महीने में नई नियुक्तियों पर विचार कर रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment