पूर्वोत्तर की आठ भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स पेश करेगा डीयू

Last Updated 24 Oct 2014 07:26:15 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय पूर्वोत्तर की आठ भाषाओं में अल्पावधि सर्टिफिकेट कोर्स पेश करने की योजना बना रहा है. यह पहल डीयू के उस क्षेत्र में धरोहर यात्रा की तैयारी से जुड़ी है.


आठ भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स पेश करेगा DU (फाइल फोटो)

डीयू के कुलपति दिनेश सिंह ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर की आठ विभिन्न भाषाओं में अल्पावधि कोर्स पेश करने का प्रस्ताव है जिसमें इन भाषाओं के बारे में बुनियादी कामकाजी जानकारी शामिल है और विस्तृत जानकारी नहीं’’.
   
उन्होंने कहा, ‘‘भाषायी विभाग इस संबंध में ब्यौरे और कोर्स के ढांचे पर काम कर रहा है. हम जल्द ही योजना तैयार कर लेंगे.
   
गौरतलब है कि धरोहर ज्ञानोदय एक्सप्रेस के तहत 900 छात्र इस वर्ष 20 से 30 दिसंबर के बीच पूर्वोत्तर क्षेत्र की यात्रा करेंगे.
   
ज्ञानोदय एक्सप्रेस के संयोजक प्रो चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय छात्रों से यात्रा के दौरान उनकी परियोजना के बारे में प्रस्ताव आमंत्रित कर रहा है, वहीं इस अल्पावधि कोर्स से छात्रों को भाषा सीखने में मदद मिलेगी’’.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment