IGDTUW: 2015 से शुरू ई-गवर्नेस का पीजी डिप्लोमा कोर्स

Last Updated 20 Oct 2014 02:13:06 PM IST

इंदिरा गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन (आईजीडीटीयू) में ई-गवर्नेस का पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू होगा.


IGDTUW: 2015 से ई-गवर्नेस का पीजी डिप्लोमा (फाइल फोटो)

यह कोर्स जनवरी 2015 से शुरू होगा और यह चार ट्राई-सेमस्टर का कोर्स होगा. इसे शुरू करने के लिए नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ करार हुआ है.

इस कोर्स का लाभ सरकारी कर्मचारियों की स्किल बढ़ाने, पॉलिसी मेकर्स एवं ई-गवर्नेस प्रोग्राम को लागू करने वालों को मिलेगा, जिससे सरकार के नेशनल डिजिटल लिट्रेसी मिशन को बढ़ावा मिलेगा.

इस चार ट्राई-सेमेस्टर वाले कोर्स में एक सेमेस्टर में विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा.

इस कोर्स में विद्यार्थियों को चेंज मैनेजेमेंट, एग्जिट मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट आदि गवर्नेस से जुड़े विषयों की जानकारी दी जाएगी.

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. नुपूर प्रकाश के अनुसार कोर्स का आयोजन विश्वविद्यालय के कश्मीरी गेट स्थित कैम्पस में होगा. आखिरी सेमेस्टर में विद्यार्थियों को विभिन्न मंत्रालयों में अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलेगा.

इस कोर्स में दाखिला लेने वालों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाईपेंड भी मिलेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment