इस बार सीबीएसई कराएगा यूजीसी नेट, 28 दिसंबर को होगी परिक्षा

Last Updated 17 Oct 2014 08:48:36 PM IST

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) की जिम्मेदारी इस बार सीबीएसई को दे दी गई है.


CBSE को मिली यूजीसी नेट की जिम्मेदारी (फाइल फोटो)

इसके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 अक्टूबर से मिलना शुरू हो गए है.

सीबीएसई ने नेट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 नवंबर तक भर सकेंगे, परीक्षा 28 दिसंबर को होगी.

सीबीएसई की वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर विस्तृत जानकारी 15 अक्टूबर को उपलब्ध कराई जाएगी.

सामान्य अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म 450 रुपये का मिलेगा, ओबीसी के लिए 225 रुपये और एससी-एसटी और निशक्त स्टूडेंट्स को 110 रुपये का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिलेगा.

अभ्यर्थियों के पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment