अगस्त माह में सूचना प्रौद्योगिकी और बीपीओ में बढ़ी सबसे ज्यादा नियुक्तियां

Last Updated 22 Sep 2014 04:43:44 PM IST

देश में अगस्त माह में नियुक्तियों में 18 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है.


अगस्त में नियुक्तियां 18 प्रतिशत बढ़ी (फाइल फोटो)

नियुक्तियों में सबसे ज्यादा वृद्धि सूचना प्रौद्योगिकी और बीपीओ क्षेत्र में हुई. आने वाले महीनों में यह रुझान जारी रहने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.   

नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स अगस्त 2014 में 1478 अंक पर रहा जो कि एक साल पहले इसी माह की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
  
इंफो एज (इंडिया) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित सिंह ने कहा, ‘‘पिछले छह माह के दौरान नौकरी पर रखने की गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है. नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स इस दौरान लगातार वृद्धि दर्शाता रहा है, विशेषकर आईटी और बीपीओ क्षेत्र में अच्छी वृद्धि रही है. हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भी रोजगार पर रखने की गतिविधियों का यह रुझान बना रहेगा’’.
  
हालांकि, मासिक आधार पर तुलना की जाए तो जुलाई के मुकाबले अगस्त 2014 में रोजगार देने की गतिविधियों में 10.36 गिरावट आई है.
  
आईटी और बीपीओ क्षेत्रों के अलावा बैंकिंग, ऑटो और फार्मा क्षेत्रों में भी साल-दर साल आधार पर अच्छी वृद्धि देखी गई है.
  
महानगरों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सर्वाधिक लोगों को रोजगार दिया गया. इसके बाद बेंगलूर, चेन्नई और कोलकाता का स्थान रहा है. सबसे कम वृद्धि मुंबई में रही है.

मुंबई में पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में नियुक्तियों में 11 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment