आईआईटी का प्रबंधन विभाग शुरू करेगा एमबीए पाठयक्रम

Last Updated 21 Sep 2014 10:17:46 PM IST

आईआईटी दिल्ली के प्रबंधन अध्ययन विभाग (डीएमएस) ने अपने पाठ्यक्रमों को दुरुस्त करने की तैयारी की है.


आईआईटी का प्रबंधन विभाग शुरू करेगा एमबीए पाठयक्रम (फाइल फोटो)

विभाग अगले वर्ष जुलाई से शुरू होने वाले सत्र से नए पाठ्यक्रम पर आधारित एमबीए कार्यक्रम शुरू कर सकता है. इस संबंध में विभाग ने शनिवार को संस्थान में ‘एमबीए पाठ्यक्रम समीक्षा’ पर कार्यशाला का आयोजन किया.

कार्यशाला में उद्योग के हितों व मांग के हिसाब से पाठ्यक्रम विकसित करने पर जोर दिया गया और विद्यार्थियों, पूर्व छात्र-छात्राओं और उद्योग से एकत्र आंकड़ों की समीक्षा की गई.

इस अवसर पर आईआईटी, गुवाहाटी के चेयरमैन (बीओजी) डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि नए पाठ्यक्रम पेश करना, मौजूदा पाठ्यक्रमों को अद्यतन करना और कक्षा में पढ़ाने की विभिन्न पद्धति अपनाना एक बिजनेस स्कूल के लिए आवश्यक है.

एनटीपीसी के चेयरमैन अरूप राय चौधरी ने कहा, कॉरपोरेट दुनिया में बदलती मांग से तालमेल बैठाने के लिए हमारे मिशन के साथ विभाग ने अपने पाठ्यक्रम की समीक्षा करने का निर्णय किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment