जून में गाड़ियों की खुदरा बिक्री में तेजी आई, कोविड प्रतिबंधों में ढील का असर: FADA

Last Updated 08 Jul 2021 03:12:11 PM IST

ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा ने गुरुवार को कहा कि विभिन्न राज्यों द्वारा कोविड महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने के चलते गाड़ियों की खुदरा बिक्री में मई 2021 के मुकाबले जून 2021 में सुधार देखने को मिला।


फाडा ने कहा कि इस दौरान विभिन्न खंडों में गाड़ियों के पंजीकरण में तेजी आई।

उद्योग संगठन ने कहा कि यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 1,84,134 इकाई हो गई, जो मई 2021 में 85,733 इकाई थी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार देश के 1,498 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में 1,295 से वाहन पंजीकरण के आंकड़े जमा किए गए। इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 9,30,324 इकाई हो गई, जो मई में 4,10,757 इकाई थी।

इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17,534 इकाई से बढ़कर 35,700 इकाई हो गई। जून में तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 14,732 इकाई हो गई, जो मई में 5,215 इकाई थी।

समीक्षाधीन अवधि में ट्रैक्टर की बिक्री में भी वृद्धि देखी गई।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment