हीरो ने लैक्ट्रो ब्रांड के तहत चार ई-साइकिलें पेश की

Last Updated 24 Nov 2016 05:56:00 PM IST

हीरो साइकिल ने लैक्ट्रो ब्रांड के तहत ई-साइकिल पेश की है जिसमें इलेक्ट्रिक पैडल भी लगाए गए हैं. इनकी कीमत 42,000 से 83,000 रुपये के बीच है.


(फाइल फोटो)

कंपनी ने यह ब्रांड साल की शुरूआत में बर्मिंघम में पेश किया था. कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक पैडल तकनीक वाली साइकिल (ईपीएसी) का भारत में विस्तार करने की है और अगले कुछ महीनों में इस श्रेणी के तहत कंपनी 20 उत्पाद पेश करेगी.
 
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, ‘ईपीएसी भारतीय साइकिल बाजार में नया विचार है.

पिछले कुछ सालों में प्रीमियम साइकिलों का बाजार मजबूत हुआ है लेकिन ईपीएसी को हाल ही में पेश किया गया है. इसमें बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं.’
 
ईपीएसी साइकिलों में अलग से लगने वाली बैटरी होती है जिसे निकालकर घर में चार्ज किया जा सकता है. चार घंटे चार्ज करने के बाद यह 50 किलोमीटर तक चलती है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment