मारुति सुजुकी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत बढ़ा

Last Updated 27 Oct 2016 03:44:58 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही शुद्ध लाभ 60.18 प्रतिशत बढ़कर 2,398 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत बढ़ा (फाइल फोटो)

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,497 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन से कुल आय 29.28 प्रतिशत बढ़कर 20,296.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15,699.7 करोड़ रुपये थी.

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने 4,18,470 वाहन बेचे, जो एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 18.4 प्रतिशत अधिक हैं.

बंबई शेयर बाजार में दोपहर के कारोबार में मारुति सुजुकी का शेयर 1.02 प्रतिशत चढ़कर 5,932.10 रुपये पर पहुंच गया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment