यामाहा की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ी

Last Updated 01 Oct 2016 04:31:05 PM IST

दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड की घरेलू बिक्री त्योहारी मौसम के कारण इस साल सितंबर में 33 प्रतिशत बढ़कर 89,423 इकाई पर पहुँच गयी है.




यामाहा की बिक्री में भारी बढ़ी (फाइल फोटो)

पिछले साल सितंबर में उसने 67,267 वाहन बेचे थे.

कंपनी ने शनिवार को जारी आँकड़ों में बताया कि निर्यात मिलाकर उसकी कुल बिक्री इस दौरान एक लाख के पार पहुँच गयी है. यह यामाहा का अबतक किसी महीने के दौरान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आलोच्य माह के दौरान उसका निर्यात 11,730 पर स्थिर रहा है.

कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) रॉय कुरियन ने कहा, सितंबर यामाहा के लिए ऐतिहासिक महीना रहा है. इस दौरान हमारी बिक्री अबतक के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुँच गयी है.

यामाहा की बिक्री पर सर्विस, कल-पुर्जे आदि से संबंधित नवाचारी मुहिमों, उत्पादों की आकर्षकक श्रृंखला, नयी लांचिंग तथा त्योहारी मौसम का प्रभाव दिखा है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भी मजबूत माँग बनी रहेगी.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment