हीरो इलेक्ट्रानिक्स ने जर्मनी की टीईएस डीएसटी होल्डिंग के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण किया

Last Updated 27 Jul 2016 04:23:43 PM IST

हीरो समूह के इलेक्ट्रानिक्स उद्यम हीरो इलेक्ट्रानिक्स ने जर्मनी की टीईएस डीएसटी होल्डिग यूरोप के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण किया है.


हीरो इलेक्ट्रानिक्स के संस्थापक निदेशक उज्ज्वल मुंजाल (फाइल फोटो)

इसके साथ ही हीरो कंपनी ने स्वचालन एवं वैमानिकी जैसे क्षेत्रों में नये उत्पादों के विनिर्माण और डिजाइन के क्षेत्र में कदम रखा है.

कंपनी ने कहा कि उसने टेसोल्व सेमकिंडक्टर के जरिये कारोबार का अधिग्रहण किया है जिसमें हीरो इलेक्ट्रोनिक्स ने अप्रैल में रणनीतिक हिस्सेदारी हासिल की थी.
   
हीरो इलेक्ट्रानिक्स के संस्थापक निदेशक उज्ज्वल मुंजाल ने पीटीआई भाषा से कहा, \'\'इस भागीदारी के साथ हीरो इलेक्ट्रानिक्स के पास अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उत्पाद की विशेषज्ञता आ गयी है...\'\'

सौदे की राशि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि यह अगले पांच से सात साल में विस्तार के लिये 1,000 से 1,200 करोड़ रुपये के बीच निवेश की योजना का हिस्सा है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment