सवा तीन लाख कारें वापस मँगायेगी निसान

Last Updated 05 Sep 2015 07:20:16 PM IST

जापानी कार निर्माता निसान मोटर कंपनी लिमिटेड ने तकनीकी खामी के कारण अमेरिका और कनाडा में तीन लाख 28 हजार कारें वापस मँगाई हैं.


सवा तीन लाख कारें वापस मँगायेगी निसान

कंपनी ने बताया कि अमेरिका में तीन लाख और कनाडा में 28 हजार कारें वापस मँगाई गयी हैं. इसके तहत 2012 से 2015 के बीच बनी वेरसा सिडैन, वेरसा नोट और माइक्रा कारें वापस मँगाई गयी हैं जिनमें कंसोल पैनल को ठीक करने की जरूरत है.

अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षा प्रशासक के मुताबिक इन कारों के कंसोल ट्रिम पैनल में चालक के जूते फँस सकते हैं जिससे उन्हें पैडल के इस्तेमाल में दिक्कत आयेगी. उसने कहा कि इसके कारण एक दुर्घटना भी हो चुकी है.

कंपनी की उत्तरी अमेरिकी इकाई ने कहा कि इस दिक्कत को दुरुस्त करने के लिए अक्टूबर के मध्य में कारों को वापस मँगाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment