फाक्सवैगन ने टोयोटा को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे बड़ी वाहन कंपनी

Last Updated 28 Jul 2015 05:41:45 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी की रेस में जापान की टोयोटा पीछे छूट गयी है और पहला स्थान जर्मनी की फाक्सवैगन के नाम हो गया है.


फाक्सवैगन दुनिया की सबसे बड़ी वाहन कंपनी बनी.

मंगलवार को जारी बिक्री के आकड़ों के अनुसार जर्मनी की कंपनी इस वर्ष पहली छमाही में बिक्री में टोयोटा से आगे निकल गई.

टोयोटा ने इस बार जनवरी-जून की छमाही में 50.2 लाख गाड़ियां बेचीं जबकि फाक्सवैगन का आंकड़ा 50.4 लाख का रहा. तीसरे स्थान पर अमेरिका की जनरल मोटर्स (जीएम) रही जिसका छमाही बिक्री आंकड़ा 48.6 लाख है.

टोयोटा ने 2008 में जीएम को पहले स्थान से बेदखल किया था. जापान में 2011 की सुनामी के बाद वह फिर दूसरे नंबर पर आ गयी लेकिन 2012 में फिर पहली सीढ़ी पर पहुंच गयी.

हालांकि जापानी कार कंपनी को इस साल उसकी बिक्री कम होकर एक करोड 01 लाख रह जाने की उम्मीद है. वर्ष 2014 में उसने एक करोड 02 लाख कारें बेचीं थी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment