होंडा कारों की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी

Last Updated 01 Apr 2015 06:24:58 PM IST

होंडा कार्स इंडिया ने मार्च, 2015 में घरेलू बाजार में 22,696 कारों की बिक्री की जो पिछले साल मार्च में हुई बिक्री की तुलना में 23.17 प्रतिशत अधिक है.


होंडा कारों की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी (फाइल फोटो)

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने एक बयान जारी कर कहा कि पिछले साल मार्च में उसने 18,426 कारों की बिक्री की थी.

पिछले महीने, कंपनी ने छोटी कार ब्रायो की 1,642, कांपैक्ट सेडान अमेज की 8,128, मोबिलियो की 3,049 और मिड.साइज सेडान सिटी की 9,777 इकाइयों की बिक्री की.

महिंद्रा ट्रैक्टरों की बिक्री 31 प्रतिशत घटी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कृषि उपकरण इकाई ने मार्च में अपने ट्रैक्टरों की कुल बिक्री में 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. इस दौरान, कंपनी ने 12,254 ट्रैक्टरों की बिक्री की.

पिछले साल मार्च में कंपनी ने 17,673 ट्रैक्टर बेचे थे.

घरेलू बाजार में कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री 37 प्रतिशत घटकर 10,392 इकाइयों की रही, जबकि निर्यात 69 प्रतिशत बढ़कर 1,862 इकाइयों का रहा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment