ऑडी इंडिया का 2018 तक 20,000 कारें बेचने की योजना

Last Updated 25 Mar 2015 03:04:08 PM IST

जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी बड़े निवेश की घोषणा करने वाली है ताकि कारेाबार का विस्तार हो और 2018 तक बिक्री दोगुनी की जा सके


ऑडी बड़े निवेश की सोच में (फाइल फोटो)

जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी अगले तीन से चार महीने में बड़े निवेश की घोषणा करने वाली है.

ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा ‘भारत में अपनी क्षमता के विस्तार के संबंध में निवेश के लिए चर्चा हो रही है. विस्तृत घोषणा अगले तीन से चार महीनों में की जाएगी.’
   
निवेश की मात्रा के बारे में पूछने पर उन्होंने ब्योरा देने से इनकार किया, हालांकि कहा कि यह कंपनी का बड़ा निवेश होगा.
   
यह पूछने पर कि क्या ऑडी इंडिया द्वारा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में फॅाक्सवैगन समूह की कंपनी स्कोडा के मौजूदा संयंत्र में नई इकाई की स्थापना या क्षमता विस्तार करेगी, किंग ने कहा ‘कुछ भी हो सकता है.’
   
फिलहाल भारत में ऑडी का एक संयंत्र है जिसकी क्षमता 14,000 इकाई सालाना है. उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए दीर्घकालिक रणनीति पर विचार कर रही है और उसे उम्मीद है कि लगजरी कार खंड में उसकी नेतृत्व की स्थिति बरकरार रहेगी.
   
किंग ने कहा ‘बहुत सख्त अनुमान हो तब भी हमें 2018 तक 20,000 इकाई की बिक्री का लक्ष्य पार कर लेना चाहिए. हमें तब तक नेतृत्व की स्थिति बरकरार रखने का भरोसा है.’
   
ऑडी ने 2014 में 10,851 इकाई की बिक्री की थी और लगातार दूसरे साल सबसे बड़ी लग्जरी कर निर्माता बनी रही.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment