वाणिज्यिक वाहन उतारने के लिए टाटा मोटर्स राइट्स इश्यू से जुटाएगी 7,500 करोड़

Last Updated 29 Jan 2015 05:05:20 PM IST

टाटा मोटर्स का इरादा 7,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अगले तीन साल में 100 से अधिक नए वाणिज्यिक वाहनों को लांच करने का है.


टाटा

कंपनी यह राशि राइट्स इश्यू के जरिए जुटाएगी.

साथ ही कंपनी का इरादा इस राशि का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कारोबार विस्तार एवं 2016-17 से नए माड्यूलर प्लेटफार्म पर यात्री वाहनों को उतारने  का है.

कंपनी एक राइट्स इश्यू के जरिए 7,500 करोड़ रुपये जुटाने हेतु डाक मतों से शेयरधारकों से मंजूरी ले रही है.

टाटा मोटर्स ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘राइट्स इश्यू से प्राप्त राशि के एक हिस्से का इस्तेमाल चालू पूंजीगत खर्चे, भारत और विदेश में भावी विकास अवसरों के लिए अनुषंगियों में निवेश के लिए किया जाएगा.’
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment