अलर्ट तकनीक ‘बाइक सेंस’ पर काम कर रही JLR

Last Updated 25 Jan 2015 03:55:25 PM IST

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर एक नयी प्रौद्योगिकी ‘बाइक सेंस’ पर काम कर रही है.


जगुआर लैंड रोवर

जो कार में सेंसरों के जरिए चालक को संभावित दुर्घटना के प्रति सचेत करेगी.

यह प्रौद्योगिकी विशेष तौर पर पैदल यात्रियों, साइकिल व मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

जेएलआर के निदेशक ‘अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी’ वोल्फगैंग एप्पल ने कहा, ‘बाइक सेंस हमें मौजूदा प्रौद्योगिकियों से परे ले जाता है और यह प्रकाश एवं ध्वनि के जरिए ड्राइवर को अलर्ट कर देता है. यह उन खतरों से भी आगाह करेगा जिसे ड्राइवर देख नहीं सकता.’

उन्होंने कहा, ‘यदि एक पैदल यात्री या साइकिल सवार सड़क पार कर रहा है तो कार में लगे सेंसर ड्राइवर का ध्यान दिशा सूचक प्रकाश एवं ध्वनि के जरिए इस ओर खींचेंगे.

यदि ड्राइवर इन चेतावनी को नजरअंदाज कर एक्सीलरेटर दबाता है तो बाइक सेंस एक्सीलरेटर पैडल को सख्त कर देगा जिससे ड्राइवर जान जाएगा कि गाड़ी आगे नहीं बढ़ानी है.’
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment