अगले साल से वाहन कर्ज देना शुरू करेगी फोर्ड

Last Updated 22 Dec 2014 04:52:04 PM IST

अमेरिकी वाहन कंपनी फोर्ड अपनी वित्तीय इकाई फोर्ड क्रेडिट इंडिया के जरिये अगले साल की पहली तिमाही से भारत में वाहनों के लिये कर्ज देने के क्षेत्र में उतरेगी.


फोर्ड

इसके लिये कंपनी को गैर-बैंकिंग इकाई के रूप में काम करने की रिजर्व बैंक से अनुमति मिल गयी है.

फोर्ड क्रेडिट इंडिया के प्रबंध निदेशक मार्क कांस्टेबल ने एक बयान में कहा, ‘हम 2015 में फोर्ड क्रेडिट इंडिया 2015 की शुरूआत में शुरू करेंगे और इसको लेकर हम बहुत खुश हैं.’

कंपनी ने कहा कि 2015 की पहली तिमाही में थोक डीलरों को कर्ज की सुविधा देगी. खुदरा उपभोक्ता को इसी साल बाद में वित्त सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.’

कांस्टेबल ने कहा कि वाहनों के लिये कर्ज देने को लेकर फोर्ड क्रेडिट के पास 55 साल का अनुभव है और इसका लाभ इकाई को मिलेगा.

फोर्ड क्रेडिट इंडिया, फोर्ड मोटर क्रेडिट कंपनी की अनुषंगी है.










Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment