आडी ने भारत में ए.4 माडल की 6,758 कारें वापस मंगाईं

Last Updated 01 Nov 2014 05:38:47 PM IST

लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी आडी ने भारत में ए.4 सेडान माडल की 6,758 कारें वापस मंगाई हैं.


आडी (फाइल फोटो)

कंपनी ने एयरबैग कंट्रोल यूनिट में साफ्टवेयर अद्यतन करने के लिए नवंबर, 2011 और अक्तूबर, 2014 के बीच विनिर्मित कारें वापस मंगाई हैं.

आडी इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ यह गतिविधि नवंबर, 2011 और अक्तूबर, 2014 के बीच विनिर्मित आडी ए.4 कारों के लिए है. साफ्टवेयर अद्यतन के लिए आडी ए.4 की 6,758 कारों की पहचान की गई है.’’

कंपनी ने कहा कि इस अभियान के तहत केवल साफ्टवेयर अद्यतन किया जाएगा और कोई भी कल.पुर्जा नहीं बदला जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment