मारुति ने वायरिंग में खराबी के कारण वापस मंगायी 69,555 कारें

Last Updated 01 Oct 2014 09:04:43 AM IST

भारतीय कार कंपनी मारुति सुजुकी ने कहा है कि वह 69,555 डीजल कारों को वापस मंगाएगी.


मारुति

इनमें डिजायर, स्विफ्ट और रिट्ज मॉडल शामिल हैं.

मारुति के अनुसार इन कारों के मॉडल्स की वायरिंग के निरीक्षण और इनको दुरुस्त करने के लिए इन्हें वापस लिया जा रहा है.

इनमें से 55,938 डिजायर, 12,486 स्विफ्ट और 1,131 रिट्ज है.

इन कारों का निर्माण आठ मार्च 2010 से 11 अगस्त 2013 के बीच हुआ था.

मारुति ने कहा है कि कंपनी के डीलर्स प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क करेंगे.

डीलरों की वर्कशाप के मैकेनिक वापस मंगाई गई कारों की वायरिंग दुरुस्त स्थिति की जांच करेंगे और जरुरी मरम्मत करेंगे. इसके लिए कंपनी कोई पैसा नहीं लेगी.

कंपनी ने कहा कि यह समस्या फीडबैक की मॉनिटरिंग और आंतरिक निरीक्षण से सामने आई.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment