महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस को पंजाब में दिख रही भारी संभावना

Last Updated 23 Aug 2014 05:15:22 PM IST

विभिन्न ब्रांडों की इस्तेमाल पुरानी कारें बेचने वाली महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स पंजाब के बाजार में अपनी उपस्थिति तेजी से बढ़ाने की संभावना तलाश रही है.


महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स (फाइल फोटो)

कंपनी ने सेकेंड हैंड कार बाजार में भारी मांग को देखते हुए इस वित्त वर्ष में देशभर में 100 नए बिक्री केन्द्र खोलने का लक्ष्य रखा है.

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यतीन चड्ढा ने कहा, ‘‘वर्तमान में पंजाब में कंपनी की 19 डीलरशिप है और इस साल के अंत तक यह संख्या बढ़ाकर 25 करने की हमारी योजना है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यद्यपि लुधियाना, चंडीगढ़, जालंधर जैसे मुख्य शहरों से इस तरह की कारों की भारी मांग है, होशियारपुर और गुरदासपुर जैसे छोटे शहरों में मांग जोर पकड़ रही है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment