ऑडी ने ए3 पर खेला बड़ा दाव, भारत में उत्पादन शुरू

Last Updated 20 Jul 2014 03:27:06 PM IST

लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने अपनी आगामी कार ए3 पर बड़ा दाव लगाया है.


ऑडी ए3

ऑडी ने भारत में फॉक्सवैगन समूह की कंपनी स्कोडा के औरंगाबाद संयंत्र में इसका उत्पादन शुरू कर दिया है.

ए3 ऑडी का पहला ऐसा मॉडल होगा जिसे भारत में उतारे जाने से पहले ही स्थानीय तौर पर विनिर्मित किया जाएगा.

कंपनी के अन्य सेडान मॉडल जैसे ए6 और ए4, एसयूवी क्यू5, क्यू7 और क्यू3 को जब भारत में पेश किया गया था, उस समय इनका सीबीयू के तौर पर आयात किया जाता था. हालांकि, अब देश में ही इनका उत्पादन किया जाता है.

ऑडी के बोर्ड सदस्य ‘उत्पादन’ हुबर्ट वॉल्ट ने कहा, ‘ ऑडी ए3 सेडान का स्थानीय उत्पादन भारतीय बाजार पर सतत ध्यान देने की हमारी रणनीति का विस्तार है.’

ए3 को अगले महीने भारतीय बाजार में पेश किए जाने की संभावना है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्करणों में उपलब्ध होगी.

 

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment