आटो एक्सपो 2014 ग्रेटर नोएडा में होगा : सियाम

Last Updated 14 Dec 2013 08:01:07 PM IST

नई कारों और वाहनों के मेले का अगला संस्करण ‘आटो एक्सपो 2014’ ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 7 से 11 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा.


आटो एक्सपो 2014 ग्रेटर नोएडा में होगा (फाइल फोटो)

कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी ऑफ इंडिया आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और आटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्युफैक्चर्स एसोसियेसन (एक्मा) द्वारा मिलकर किया जायेगा.

इसके साथ ही कलपुर्जे का 12वां आटो एक्सपो 6 से 9 फरवरी तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जायेगा.

सियाम की शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है ‘‘12वां आटो एक्सपो फरवरी 2014 में दो स्थानों पर आयोजित किया जायेगा. मोटर शो का आयोजन 7 से 11 फरवरी के दौरान ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जायेगा जबकि वाहन कलपुर्जे की प्रदर्शनी 6 से 9 फरवरी 2014 तक प्रगति मैदान में लगाई जायेगी.’’

इंडिया एक्सपो मार्ट में लगने वाली प्रदर्शनी आटो एक्सपो 2014 में नई कारें, मल्टी यूटिलिटी वाहन, दुपहिया, तिपहिया, भविष्य में आने वाली कारें, वाणिज्यिक वाहन, सुपर कार और सुपर बाइक जैसे कई नये वाहन प्रदर्शित किये जायेंगे.

इस वाहन मेले में होंडा कार्स, आडी इंडिया, अशोक लेलैंड, फिएट ग्रुप, दात्सन, आईशर मोटर्स सहित कई जानी मानी कंपनियां भाग लेंगी. आटो एक्सपो कम्पोनेंट शो में चीन, ताइवान, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, कोरिया और जापान सहित कई देशों के अपने विशेष मंडप स्तर पर भाग लेने की उम्मीद है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment