पाकिस्तान की हालत बद से बदतर, मुद्रा में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज

Last Updated 29 Jun 2023 11:14:36 AM IST

पाकिस्तानी रुपये (PKR) में पिछले वित्तीय वर्ष में डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड 28 प्रतिशत या लगभग 82 PKR की गिरावट आई है, एक ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) की बेलआउट योजना का परिणाम है।


पाकिस्तान की मुद्रा में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरबैंक बाजार में पीकेआर मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 286 पर फिसल गया, जबकि 30 जून 2022 को यह 204.8 पर था।

हालांकि 'पीकेआर' में दैनिक आधार पर डॉलर के मुकाबले 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को डॉलर के मुकाबले समापन मूल्य 286.71 पर देखा गया।

वित्तीय वर्ष 2023  पाकिस्तान के लिए एक चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा। इस्माइल इकबाल सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख फहद रऊफ ने कहा कि पीकेआर मुख्य रूप से आईएमएफ के दबाव में आया।

रऊफ ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 फिर से चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है क्योंकि यह चुनावी वर्ष है।

 कराची स्थित ब्रोकरेज फर्म आरिफ हबीब लिमिटेड के हवाले से कहा गया कि अगर पाकिस्तान मौजूदा समीक्षा को पूरा करने में कामयाब हो जाता है तो रुपये पर दबाव कुछ हद तक कम हो जाएगा। हालांकि यह तभी संभव होगा जब पाकिस्तान किसी अन्य आईएमएफ कार्यक्रम में शामिल होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रुपये में गिरावट ऋण अदायगी में आई चुनौतियों के कारण हुआ है।

1.1 बिलियन डॉलर की किश्त जारी करने के लिए पाकिस्तान आईएमएफ के साथ समझौते की प्रतीक्षा कर रहा है।

छह महीने से अधिक समय से रुका देश का ऋण कार्यक्रम 30 जून को समाप्त हो रहा है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment