अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी पर बंद हुआ

Last Updated 10 Aug 2022 06:14:57 PM IST

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की आमद से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 14 पैसे की तेजी के साथ 79.52 पर बंद हुआ।




अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी पर बंद हुआ

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को पिछले कारोबारी सत्र के 79.66 के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.52 पर बंद हुआ।

मुहर्रम के चलते मंगलवार को भारतीय वित्तीय बाजार बंद रहे।

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में करेंसी डेरिवेटिव्स एंड इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स, के वीपी, अनिंद्य बनर्जी ने कहा, "कुछ निर्यातक प्रवाह और तेल की मांग ने युग्म को स्थिर रखा। बाद में शाम को होने वाली अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट से पहले सट्टेबाज किनारे पर थे। निकट अवधि में, हम उम्मीद करते हैं कि यूएसडी-आईएनआर मौके पर 79.00 और 80.00 के स्तर के बीच सीमाबद्ध रहेगा।"

डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं की एक टोकरी के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 106.00 पर था।

भारतीय बाजार के घंटों के अंत तक ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 95.38 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं।

घरेलू इक्विटी के मोर्चे पर, घरेलू सूचकांक एक सपाट नोट पर समाप्त हुआ, जिसमें सेंसेक्स 35.78 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 58,817.29 पर और निफ्टी 9.65 अंक या 0.06 प्रतिशत ऊपर 17,534.75 पर बंद हुआ।

सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 1,449 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 141 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment