पेट्रोल और डीजल के दाम रिकार्ड ऊंचाई पर

Last Updated 08 Oct 2021 03:22:17 AM IST

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के अनुरूप एक बार फिर देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बृहस्पतिवार को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई।


पेट्रोल और डीजल के दाम रिकार्ड ऊंचाई पर

सरकारी खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.24 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.25 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

डीजल की कीमत भी दिल्ली में 91.42 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई और मुंबई में 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई।

इस समय मुंबई में इसकी कीमत 99.55 रुपये प्रति लीटर है। स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं।

बृहस्पतिवार को वृद्धि के साथ दरें एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। लखनऊ और गांधीनगर में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया। अब तक दोनों उन चु¨नदा राजधानियों में शामिल थे जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से कम थी।

स्थानीय करों और माल ढुलाई के आधार पर तय होने वाली पेट्रोल की कीमत, उत्तर प्रदेश और गुजरात में कई जगहों पर पहले ही 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment