सेंसेक्स 1200 अंक उछला, निफ्टी में 300 अंकों की उछाल

Last Updated 26 Mar 2020 10:20:36 AM IST

कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए सरकार की ओर से राहत पैकेज की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को आरंभिक कारोबार में जोरदार तेजी रही।


सेंसेक्स 1,200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 29,700 से उपर चला गया और निफ्टी भी 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 8,600 से उपर चला गया। सुबह 10.11 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,190.36 अंकों यानी 4.17 फीसदी की तेजी के साथ 29,726.14 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 326.70 अंकों यानी 3.93 फीसदी की तेजी के साथ 8,644.55 पर बना हुआ था।

कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों के मद्देनजर सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा किए जाने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी आई

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 537.93 अंकों की तेजी के साथ 29,073.71 पर खुला और 29,768.99 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 28,566.34 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 133.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,451 पर खुला और 8,655.69 तक उछला, हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 8,304.90 रहा।

कोरोनावायरस के प्रकोप से बचाव के मद्देनजर देश में पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात लोगों के बीच आपस में दूरी बनाए रखने के लिए उन्हें अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है। हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment