दिल्ली चुनाव बाद रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी वृद्धि

Last Updated 12 Feb 2020 08:47:56 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को देश में उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी इजाफा किया है। बिना सब्सिडी के 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया गया है, जिससे गृहिणियों के रसोई का बजट बिगड़ेगा।


रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी वृद्धि

रसोई गैसे सिलेंडर के लिए अब उपभोक्ताओं को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 144.50 रुपये, 149 रुपये, 145 रुपये और 147 रुपये अधिक देने पड़ेंगे, जिससे गृहिणियों के रसोई का बजट बिगड़ेगा।

आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर अब क्रमश: 858.50 रुपये, 896 रुपये, 829.50 रुपये और 881 रुपये हो गया है। यह दर 12 फरवरी यानी बुधवार से लागू हो गई है।

इससे पहले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में एक जनवरी, 2020 को वृद्धि की गई थी, जब चारों महानगरों -दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर क्रमश: 714 रुपये, 747 रुपये, 684.50 रुपये और 734 रुपये हो गया था।



इस महीने में एक फरवरी को 14.2 किलोग्राम वाले गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं किया गया था, जबकि 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को हुई मतगणना में आम आदमी पार्टी आप ने भारी जीत दर्ज की है। आप ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सीटें जीती है, जबकि भाजपा महज आठ सीटें जीत पाई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment