किरण मजूमदार-शॉ को ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Last Updated 19 Jan 2020 04:21:21 AM IST

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ देश के संबंधों को आगे बढ़ाने के वास्ते योगदान देने के लिए बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया है।


बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ (file photo)

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने एक बयान में कहा, भारत में नियुक्त ऑस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त हरिंदर सिद्धू ने शुक्रवार को बेंगलुरू में आयोजित एक समारोह में मजूमदार-शॉ को जनरल डिवीजन में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एएम) की एक मानद सदस्यता प्रदान की।

फेडरेशन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया की पूर्व छात्रा मजूमदार-शॉ बायोकॉन की संस्थापक हैं, जो भारत की सबसे बड़ी जैव-दवा कंपनियों में से एक है।

ऑस्ट्रलियन ग्लोबल एलुमनाई एंबेसडर मजूमदार-शॉ को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच उद्योग अकादमिक सहयोग के लिए उनके निरंतर और महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।

मजूमदार-शॉ ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होने वाली चौथी भारतीय नागरिक हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment