RCEP करार में शामिल नहीं होगा भारत

Last Updated 05 Nov 2019 02:28:57 AM IST

भारत क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौते में शामिल नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आरसीईपी शिखर बैठक में अपने संबोधन में यह घोषणा की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आरसीईपी समझौते को लेकर चल रही वार्ताओं में भारत द्वारा उठाए गए मुद्दों और चिंताओं को दूर नहीं किया जा सका है। इसके मद्देनजर भारत ने यह फैसला किया है। इस बैठक में विभिन्न देशों के नेता भाग ले रहे हैं।

मोदी ने कहा, ‘आरसीईपी करार का मौजूदा स्वरूप पूरी तरह इसकी मूल भावना और इसके मार्गदर्शी सिद्धान्तों को नहीं दर्शाता है। इसमें भारत द्वारा उठाए गए शेष मुद्दों और चिंताओं को भी संतोषजनक तरीके से दूर नहीं किया जा सका है।

ऐसे में भारत के लिए आरसीईपी समझौते में शामिल होना संभव नहीं है।’
आरसीईपी में दस आसियान देश और उनके छह मुक्त व्यापार भागीदार चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। मूल आरसीईपी का मकसद दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाना है। इसमें शामिल 16 देशों के इस समूह की आबादी 3.6 अरब है। यह दुनिया की करीब आधी आबादी है।

भाषा
बैंकॉक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment