शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 470 अंक नीचे

Last Updated 19 Sep 2019 06:40:42 PM IST

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 470.41 अंकों की गिरावट के साथ 36,093.47 पर और निफ्टी 135.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,704.80 पर बंद हुआ।


सेंसेक्स 470 अंक नीचे

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.05 अंकों की तेजी के साथ 36,613.93 पर खुला और 470.41 अंकों या 1.29 फीसदी गिरावट के साथ 36,093.47 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,613.93 के ऊपरी और 35,987.80 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से चार शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (1.97 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.64 फीसदी), भारती एयरटेल (0.58 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.40 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (15.52 फीसदी), टाटा स्टील (3.66 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.59 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.16 फीसदी) और मारुति (2.55 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 153.96 अंकों की गिरावट के साथ 13,285.34 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 190.96 अंकों की गिरावट के साथ 12,703.27 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.05 अंकों की तेजी के साथ 10,845.20 पर खुला और 135.85 अंकों या 1.25 फीसदी गिरावट के साथ 10,704.80 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,845.20 के ऊपरी और 10,670.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से केवल एक सेक्टर - दूरसंचार (0.17 फीसदी) में तेजी रही।



बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - ऊर्जा (2.00 फीसदी), तेल और गैस (1.94 फीसदी), बैंकिंग (1.69 फीसदी), धातु (1.63 फीसदी) और रियल्टी (1.62 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 686 शेयरों में तेजी और 1,828 में गिरावट रही, जबकि 114 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment