GST काउंसिल की बैठक: 33 वस्तुओं पर घटी जीएसटी

Last Updated 22 Dec 2018 04:51:46 PM IST

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की आज दिल्ली में 31वीं बैठक हुई। बैठक में कुल 33 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटाने का फैसला किया गया।


वित्त मंत्री अरुण जेटली

33 वस्तुओं पर जीएसटी दर 18 फीसदी से कम कर 12 प्रतिशत और पांच प्रतिशत की गयी है।  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद नई दरों का ऐलान किया है।
 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि 99 फीसदी वस्तुओं पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत या उससे कम होगी।
 

  • जीएसटी परिषद ने 28 प्रतिशत कर स्लैब की सात वस्तुओं पर कर की दर कम की; इस स्लैब में अब सिर्फ 28 वस्तुएं बची हैं।
  • सिनेमा के 100 रुपये तक के टिकट पर अब 18 प्रतिशत की बजाय 12 प्रतिशत की जीएसटी; 100 रुपये से ऊपर के टिकट पर 28 प्रतिशत की बजाय 18 फीसदी की जीएसटी।
  • जीएसटी परिषद एक केंद्रीकृत अग्रिम निर्णय प्राधिकरण गठित के प्रस्ताव पर सहमत।
  • बैंकों द्वारा प्राथमिक बचत खातों, प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों पर दी जाने वाली सेवाओं को जीएसटी से मुक्त किया।
  • जीएसटी परिषद ने 23 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी कर की दरों में कमी की; राजस्व पर 5,500 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ेगा।
  • जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की नयी प्रणाली एक जनवरी 2019 से।

वार्ता/भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment